जयपुर। जयपुर ग्रामीण के आंधी थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने आज फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। कांस्टेबल को फंसे से लटका देख कर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सीनियर अधिकारी को जानकारी दी। जिस के बाद पुलिस टीम ने शव को नीचे उतारा और बॉडी को सीएचएसी की मोर्चरी में रखवाया। परिवार को घटना की जानकारी दे दी हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
एसपी जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि आंधी थाने में तैनात कांस्टेबल हरिओम (35) थाने में बनी हुई सीडियो की रेलिंग में फंदा लगाकर सुसाइड किया। आज सुबह थाना पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंची। सीआई आंधी थाने ने एक मर्ग दर्ज कर ली हैं। वहीं जानकारी में सामने आया है कि कांस्टेबल हरिओम 2008 में फोर्स में भर्ती हुआ था वह मूल रूप से गढ़ कुम्हेर भरतपुर का रहने वाला था। मृतक के साथ सो रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह रात को 1बजे आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया जिस के बाद किसी ने उसे नहीं देखा। सुबह उठने पर वह फंदे से लटका हुआ मिला। कांस्टेबल हरिओम के बिस्तर से एक सुसाइड नोट मिला हैं। जिस में उस ने लिखा है कि वह अपनी बीमारी और परिस्थितयों से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हैं। इस में किसी की कोई गलती नहीं हैं। उसके परिवार और बच्चों का ध्यान रखा जाए। मृतक का एक लड़का और दो लड़कियां हैं. परिवार ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया हैं।