करौली। सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धारा सिंह मीणा के रूप में हुई है। वह मामचरी थाना क्षेत्र के मांच गांव का रहने वाला है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अटा गांव के शराब ठेके के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सदर थाना के एएसआई हरफूल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम धारा सिंह मीणा (26) पुत्र लज्जाराम मीणा बताया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह अवैध हथियारों का कारोबार करता है या अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल है।