Explore

Search

March 13, 2025 8:14 am


बेकाबू पिकअप की टक्कर से 2 मजदूरों की मौत : एक घायल का हॉस्पिटल में इलाज जारी; तीनों मजदूरी कर घर लौट रहे थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। मजदूरी करने के बाद गांव जाने के लिए हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे तीन लोगों को बेकाबू पिकअप ने चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद पिकअप भी पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल का भीलवाड़ा के जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार- चित्तौड़ के बेगू थाना क्षेत्र में मेनाल- लाडपुरा के बीच मजदूरी का काम खत्म कर मंगलवार की शाम करीब 6 बजे बस का इंतजार कर रहे मजदूरों को एक बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारे से भरी पिकअप पलट गई। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हायर सेंटर ले जाने के दौरान मौत हो गई। जबकि तीसरे घायल का इलाज भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में जारी है।

ग्रामीण उदय सिंह ने बताया कि कालू नाथ(58) पिता छगना नाथ निवासी कचोलिया खुर्द धामनिया, कैलाश बैरवा(28) पिता भूरा लाल बैरवा निवासी धामनिया और शंकर बैरवा पिता उदा बैरवा निवासी धामनिया, मजदूरी करने मेनाल जाते हैं। तीनों मजदूरी खत्म करने के बाद गांव जाने के लिए मेनाल – लाडपुरा के बीच भारत सर्विसेज धर्मकांटे के पास रोड साइड में खड़े रहकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मेनाल की ओर से तेजगति से आई एक पिकअप इन तीन लोगों को चपेट में लेते हुए पलट गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में कालूनाथ, शंकर बैरवा व कैलाश बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें एम्बुलेंस से मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

कालूनाथ व शंकर को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। जबकि कैलाश को उदयपुर रैफर कर दिया। यहां जिला अस्पताल में कालूनाथ ने दम तोड़ दिया। उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में उपचार के दौरान कैलाश बैरवा ने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर बेगू थाना पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंच पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपे। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मृतक कैलाश का उदयपुर में ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर