सीकर। जिले के कोर्ट परिसर के कांफ्रेंस हॉल में लगे AC में आज शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आगे फैलने लगी। कोर्ट कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सीकर सीओ सिटी प्रशांत किरण सहित पुलिस टीम और दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 5 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
सीकर फायर ब्रिगेड टीम के फायरमैन धर्मेंद्र ने बताया कि आज टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि कोर्ट परिसर में कॉन्फ्रेंस रूम में बने स्टोर रूम में आग लगी हुई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 5 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। धर्मेंद्र ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी थी। जहां आग लगी हुई थी उस जगह वेंटीलेशन नहीं था। ऐसे में पास बने हॉल के कांच तोड़कर वेंटिलेशन किया गया। धर्मेंद्र ने बताया कि जहां पर आग लगी थी वहां काफी धुआं होने के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस के सदस्य रेंगते हुए एसी के पास पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।