Explore

Search

March 23, 2025 11:11 pm


लेटेस्ट न्यूज़

वित्तीय कंपनियों से चोरी का आरोपी गिरफ्तार : रिलायंस और एसबीआई म्यूचुअल फंड शाखा से 6 लैपटॉप और प्रोजेक्टर ले गया था चोर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले में वित्तीय संस्थाओं से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रिलायंस नियो लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई म्यूचुअल फंड की सुखाड़िया सर्किल स्थित शाखाओं से लैपटॉप और प्रोजेक्टर चोरी हुए थे। 5 दिसंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर कंपनियों के कर्मचारियों को दफ्तर के ताले टूटे मिले। रिलायंस से दो लैपटॉप, एक प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रिक केतली चोरी हुई। एसबीआई म्यूचुअल फंड से चार लैपटॉप, दो माउस और एक लैपटॉप बैग गायब थे।

डीआईजी गौरव यादव के निर्देश पर एएसपी बी. आदित्य के पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से आरोपी हर्ष जसुजा (37) को गिरफ्तार किया। आरोपी भूप कॉलोनी श्रीगंगानगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। मामले में कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार और अनिल कुमार की विशेष भूमिका रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर