जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले के थाना गुड़ामालानी में एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बाबूलाल धाकड़ (34) पुत्र प्रेमचंद निवासी गांव हरिपुरा थाना बेंगू जिला चित्तौड़गढ़ को चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर काटुन्दा मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ गया। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि शातिर बदमाश बाबूलाल धाकड़ को रात को चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाने की कस्टडी में रख दस्तयाबी के बारे में गुड़ामालानी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। बुधवार सुबह बेगूं थाने से गुड़ामालानी पुलिस आरोपी को अपने मामले में साथ ले गई है। आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, इंदौर में फरारी काट रहा था।
टीम के सदस्य एएसआई शैलेंद्र शर्मा व कॉन्स्टेलब बृजेश कुमार को सूचना मिली कि बाड़मेर के गुड़ामालानी थाने में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 40 हजार का इनामी बाबूलाल धाकड़ मध्य प्रदेश में फरारी काट रहा है, जो होली त्योहार पर अपने गांव हरिपुरा थाना बेगूं आएगा। सूचना की पुष्टि के बाद मंगलवार को एजीटीएफ ने बेगूं से 7-8 किलोमीटर पहले चित्तौड़गढ़ कोटा हाईवे पर काटुंडा मोड के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी बाबूलाल धाकड़ को थाना बेगूं की कस्टडी में रखा गया था, जहां से बुधवार सुबह को गुड़ामालानी थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं एवं पारसोली थाने में भी डकैती, महिला का अपहरण कर यौन शोषण, मारपीट सम्बन्धी चार आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज है।
यह है मामला
गत वर्ष 13 अप्रैल 2024 को थाना गुड़ामालानी व डीएसटी टीम द्वारा लूणवा चारणान गांव में पप्पू उर्फ नरेश कुमार विश्नोई पुत्र गंगाराम के घर दबिश देकर कुल 15.782 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध, एक पिस्टल जिसमें एक खाली मैगजीन लगी हुई व एक मैगजीन में चार जिन्दा कारतूस भरे हुए जब्त किए थे। बरामद मादक पदार्थ व हथियार के बारे में आरोपी पप्पू उर्फ नरेश ने बताया कि अफीम का दूध उसने बाबू लाल धाकड़ एवं हथियार व कारतूस साल 2016 में हरिकिशन विश्नोई निवासी सेवड़ी से 37 हजार में खरीदे थे। मामले में आरोपी बाबूलाल धाकड़ की गिरफ्तारी के लिए आईजी जोधपुर रेंज विकास कुमार ने 6 मार्च 2025 को 40 हजार का इनाम घोषित किया था।