बारां। पुलिस ने बड़ी वारदात को टालते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मकान से 2 करोड़ रुपए और एक किलो सोना चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और गंडासी बरामद की है। कवाई थाना पुलिस को मंगलवार रात साढ़े 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि कवाई गोशाला के पीछे 10-12 लोग छिपे बैठे हैं। थानाधिकारी देवकरण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर 7-8 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा। इनमें झालावाड़ के सारोला निवासी राजकुमार गुर्जर, रावणजी की बरड़ी अकलेरा निवासी रूप सिंह उर्फ कालू कालबेलिया और कलमोदिया निवासी रामलखन भील शामिल हैं। आरोपियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, गंडासी, लोहे का पाइप, रस्सी, चाकू, टेप और मिर्ची पाउडर की पुड़िया बरामद की गई। जांच में सामने आया कि सालपुरा के एक मकान में रखे नकदी और सोने की चोरी के लिए नवल गुर्जर, अजय मेहता और सोनू उर्फ पुखराज सेन ने थाना क्षेत्र के बाहर से बदमाशों को बुलाया था। वारदात को नाकाम करने में कॉन्स्टेबल दिनेश और कपिल की अहम भूमिका रही। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।