भरतपुर। डीग जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से 2 पोकलेन मशीन और 1 डंपर को जब्त किया है। पुलिस को खनन माफिया मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के 3 घंटे बाद भी खनिज विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। सीओ गिर्राज मीणा ने बताया-कल सूचना मिली थी की पीरुका के पहाड़ों में अवैध खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम को देख खनन माफिया पोकलेन मशीन और डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पोकलेन मशीन और डंपर को जब्त कर लिया।
कार्रवाई के खनिज विभाग को कार्रवाई की सूचना दी गई लेकिन, खनिज विभाग की टीम 3 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस ने 3 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया। खनिज विभाग की टीम शाम 6 बजे मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया यह अवैध खनन इलाके के रसूखदार लोगों के द्वारा किया जा रहा है।