जालोर। जिले में रामसीन थाना क्षेत्र के भेरूड़ी स्थित मोदरा ढाणी से 2 ट्रांसफार्मर चोरी करने और चोरी का माल खरीदने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। ट्रांसफार्मर से तांबे का तार निकालकर आरोपियों ने व्यापारी को बेच दिया। इसकी खरीदारी करने वाले और चोरों समेत पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी तेजू सिंह ने बताया- 11 मार्च को रामसीन निवासी हाल सहायक अभियन्ता रामसीन के भरूडी जीईएन रविन्द्र माली पुत्र चम्पालाल माली ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 23 फरवरी को मोदरा की ढाणी आखरी मंदिर के पास लगे 25 केवी के 2 ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गए। जिसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बुधवार की देर शाम को ट्रांसफार्मर चोरी करने के दो आरोपी जसवंतपुरा के पावली निवासी दीपाराम (35) पुत्र भुराराम कलबी व रामसीन थाना क्षेत्र के आम्बातरी निवासी हरिसिंह(35) पुत्र सतीदान चारण ने चोरी को अंजाम दिया। ट्रांसफॉर्मर के अन्दर से तांबे का तार खरीदने वाला भीनमाल थाना क्षेत्र भीनमाल निवासी माधव कुमार पुत्र कस्तुराराम माली को भी गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी माधव के कब्जे से 18 किलो तांबे का तार भी बरामद किया। कार्यवाही टीम में एएसआई भूराराम, जयन्तीलाल, बंशीलाल व सुखराम रहे।