कोटा। जिले सिमलिया थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवती की लाश पड़ोसी की छत पर मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के गले व पेट पर चोट के निशान थे। मृतक युवती प्रीति सेन (23) कालारेवा गांव रहने वाली थी। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का शक जताया है। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। चचेरे भाई बिट्टू ने बताया कि प्रीति, पड़ोस में रहने वाले युवक शैतान सिंह से बातचीत करती थी। डेढ़ महीने पहले प्रीति की सगाई हुई थी। तब से प्रीति ने शैतान से बातचीत करना बंद कर दिया था। बुधवार को शैतान ने किसी बच्चे से प्रीति को देने के लिए लेटर भिजवाया। लेटर में रात के समय आखिर बार मिलने की बात लिखी हुई थी। शैतान व प्रीति के मकान के बीच में एक मकान पढ़ता है। दोनों रात को दूसरे की छत पर मिले।
सुबह साढ़े 7 बजे परिजन चाय के लिए प्रीति के कमरे में गए तो प्रीति अपने कमरे में नहीं थी। परिजनों ने उसे गांव में ढूंढा। छोटे भाई ने छत पर जाकर देखा तो प्रीति पड़ोसी की छत पर अचेत पड़ी थी। उसकी गर्दन पर सूजन थी, पेट व गले में नाख़ून के खरोंच के निशान थे। बिट्टू ने बताया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। तुरंत पुलिस को सूचना दी। डीएसपी व थानाधिकारी मौके पर आए। युवक शैतान को भी अपने साथ ले गई। प्रीति ने 10 वीं तक पढ़ाई कर रखी थी। चार बहन व 1 भाई में सबसे छोटी थी। दो बहनों की की शादी हो चुकी। प्रीति व उसकी बहन की दो महीने बाद शादी होनी थी। पिता खेती करते है। सिमलिया थाना SHO सुरेश शर्मा ने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।