हनुमानगढ़। पुलिस ने चोरी की बाइक के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। संजू लोहानी की बाइक 27 फरवरी 2025 को आईडीबीआई बैंक हनुमानगढ़ जंक्शन के सामने से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने 10 मार्च को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में पप्पूराम हेड कॉन्स्टेबल के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय आसूचना की मदद से आरोपी की पहचान की।
गिरफ्तार आरोपी हरदीपसिंह (30) पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के सिंगेवाला गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। मामले की जांच जारी है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृत्ताधिकारी मीनाक्षी के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई। इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा और कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।