जैसलमेर। जिले की पीटीएम थाना पुलिस ने चोरी के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चार चोरों को 3 दिन में ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पीटीएम थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया- डिग्गा गांव के ही एक घर में अनाज आदि चुरा ले गए चार चोरों को पकड़ा। सीताराम, श्याम, कृष्ण और सुशील नामक चोरों को गांव से ही गिरफ्तार किया। चारों चोरों से चोरी हुआ माल भी बरामद किया गया। अब चारों से पूछताछ की जा रही है।
पीटीएम थाना एसएचओ नरेंद्र पंवार ने बताया- डिग्गा गांव निवासी स्वरूप सिंह ने 10 मार्च को पीटीएम पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। उसने बताया कि वो 15 फरवरी को शादी में मायरा भरने जैसलमेर के डाबला गांव परिवार समेत गया था। जब वो 18 फरवरी को जब वो वापस लौटा तो मकान में ईसबगोल, सरसों और मूंगफली के कट्टे रखे थे। वो सभी गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी सुधीर चौधरी ने पीटीएम थानाधिकारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई कर डिग्गा निवासी सीताराम, श्याम, कृष्ण और सुशील को गिरफ्तार किया। चोरी की गई सामग्री बरामद कर ली। अब चारों से पूछताछ जारी है।