हनुमानगढ़। जिले की रावतसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी इरफान खान को गिरफ्तार किया है। इरफान पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन का हिस्ट्रीशीटर है। रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वा और उनकी टीम ने 11 आरपी लखुवाली निवासी इरफान खान (32 )को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 31 मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं।
इससे पहले 27 जनवरी को रावतसर पुलिस ने दलीप उर्फ भूंडिया को 6.28 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। पूछताछ में दलीप ने बताया था कि उसने यह हेरोइन इरफान खान से खरीदी थी।