डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक से बियर के 105 कार्टन जब्त किए हैं। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रद्दी की आड़ में शराब गुजरात के लिए तस्करी की जा रही थी।
डूंगरपुर जिले की रतनपुर चौकी के प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि एसपी मोनिका सैन ने होली के त्योहार को देखते हुए गुजरात में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस की ओर से राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान मुखबिर के जरिए शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलने के कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक को रोका गया। ट्रक में रद्दी भरी हुई थी। ड्राइवर ने अपना नाम राजसमंद निवासी कैलाश दास वैष्णव बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस की सूचना पुख्ता होने पर ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में रद्दी के नीचे शराब के कार्टन भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक से 105 कार्टन बियर के जब्त किए। वहीं आबकारी अधिनियम में ड्राइवर को गिरफ्तार किया। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।