जयपुर। जिले में तलाक के बाद भी एक्स हसबैंड के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। झूठ बोलकर बातों में फंसा आरोपी ने पूर्व पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। दूसरी महिला से शादी करने के बाद भी धोखे देकर देहशोषण करता रहा। बनीपार्क थाने में पीड़िता ने आरोपी एक्स हसबैंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बनीपार्क) हवा सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- झोटवाड़ा की रहने वाली 27 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ साल पहले उसकी शादी आरोपी से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया। तंग परेशान करने के कारण आरोपी से तलाक हो गया। आरोप है कि तलाक होने के बाद आरोपी एक्स हसबैंड ने दोबारा उससे कॉन्टैक्ट किया। झूठ बोलकर बातों के जाल में फांसकर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। बनीपार्क स्थित होटल में मिलने के बहाने बुलाकर तलाक होने के बाद भी आरोपी ने जबरन रेप किया। दूसरी शादी करने के बाद भी धोखे में रखकर लगातार उसका देहशोषण करता रहा। दूसरी शादी करने का पता चलने पर पीड़िता को धोखे का एहसास हुआ। बनीपार्क थाने में आरोपी एक्स हसबैंड के खिलाफ कोर्ट से आदेश करवाकर मामला दर्ज करवाया।