भीलवाड़ा। शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर में रूट मार्च निकाला।इस दौरान पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न थानो का जाप्ता और जवानों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला और लोगों से आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। एएसपी पारस जैन ने आगामी पर्वों को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट मॉड पर है।आज भीलवाड़ा जिले में 1100 जवानों का जाप्ता लगाया गया है।आज होली का दिन है शहर सहित ज़िले में अलग-अलग जगह पर होलिका का दहन होगा और होलिका दहन का जो मुहूर्त है वो इस बार थोड़ा लेट का निकला है, इसलिए हम लोग सभी अलर्ट है।
सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।शहर में सीसीटीवी केमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । अभय कमांड सेंटर अलर्ट मॉड पर है और लगातार शहर मी होने वाली मूमेंट पर पूरी नजर है । शहर में कुछ फिक्स पॉइंट बनाने गये है इसके अलावा सभी संवेदशील एरिया में एक्स्ट्रा जवान लगाये है । सारे समाज के जो लोग हैं जो प्रभुत्व लोग हैं , जो हमारे सीएलजी मेंबर है उन सभी से हमारा हमारी वार्ता हुई है । मैं सभी शहरवासियों से आगामी त्योंहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण माहोल में बनाने की अपील करता हूं । इस दौरान एडिशनल एसपी श्याम सुंदर विष्णोई, सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर , कोतवाल गजेंद्र सिंह , सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज , भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मोजूद रहा ।