अजमेर। जिले के गंज थाना क्षेत्र में युवती को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी पर चॉकलेट में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अजमेर एसपी को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि 3 महीने पहले उसे एक अननोन नंबर से कॉल आया था। आरोपी के द्वारा उसे नौकरी दिलवाने का झांसा दिया गया। बाद में उसे अजमेर बुलाकर एक होटल में ले गया और चॉकलेट में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा उसके अश्लील वीडियो भी बनाए गए। जिन्हें वायरल करने और जान से मारने की उसे धमकी दी गई। बाद में उसने तुरंत अपनी बहन को होटल में बुला लिया था। हंगामा होता देख होटल संचालक के द्वारा भी उन्हें वहां से भेज दिया गया। पीड़िता की ओर से अजमेर एसपी को मामले की शिकायत दी गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।