कोटा। शहर के निजी हॉस्पिटल से मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। शातिर बदमाश ने पहले बात करने के लिए तीमारदार से फोन मांगा। फिर चार्जिंग में लगा फोन चोरी करके ले गया। चोरी की घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें संदिग्ध बदमाश चोरी करके जाता हुआ दिखाई दिया है। पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दी है। चीसा गांव के गढ़ेपान निवासी गुड्डी बाई ने बताया कि उसके 5 साल के बेटे की तबियत खराब है। उसे इलाज के लिए 11 मार्च को विज्ञान नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। 12 मार्च शाम साढ़े 5 बजे करीब हॉस्पिटल के अंदर बैठे एक व्यक्ति ने बातचीत करने के लिए फोन मांगा। उसके सामने लॉक खोलकर दिया। बात करने के बाद फोन को चार्जिंग में लगा दिया और बेटे के बेड पर चली गई। थोड़ी देर बाद वापस लौटी तो फोन चार्जिंग में नहीं था। अज्ञात व्यक्ति फोन चोरी करके ले गया। जिसके बाद हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें वो ही व्यक्ति फोन चोरी करके ले जाता हुआ नजर आया। वो व्यक्ति दोपहर 1बजे से हॉस्पिटल में ही बैठा हुआ था।
उसी दिन मोबाइल चोरी की शिकायत विज्ञानं नगर थाने में दी। छोटी बहन कुंती ने फोन किया तो बदमाश ने फोन नहीं उठाया। फिर उसने मैसेज छोड़ा और लिखा मोबाइल लौटा दो,चाहे तो पैसा ले लो। इसके बाद से बदमाश बहन के मोबाइल पर कॉल व मैसेज करके 1 हजार रूपए की डिमांड कर रहा है। ये बात पुलिस को भी बता दी। चेट के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दे दिए। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बदमाश बार बार फोन करके पैसे की डिमांड कर रहा है।