Explore

Search

March 15, 2025 1:07 pm


होटलकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन गिरफ्तार : बगड़ बाईपास स्थित होटल में घुसकर होटलकर्मी पर किया था जानलेवा हमला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। बगड़ पुलिस ने बगड़ बाईपास स्थित एक होटल में घुसकर होटलकर्मी पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 10 मार्च 2025 की रात को हुई थी। इस संबंध में पीड़ित राजकुमार ने रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने प्रवीण, सोनू और धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रवीण पर हत्या के प्रयास, लूट और पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। सोनू और धर्मेंद्र कुमार पर भी मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

यह थी घटना

पीड़ित राजकुमार ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च 2025 को दो युवक उनके होटल में आए और रात को एक लड़की के साथ रुकने की बात कही। जब उन्होंने मना किया तो वे झगड़ा करके चले गए। उसी रात करीब 9 बजे वे 6 लड़कों के साथ वापस आए और होटल की रसोई में घुसकर लकड़ी और डंडों से मारपीट की। आरोपियों ने रसोई में रखे गरम दूध को भी राजकुमार पर डाल दिया, जिससे उनका बायां हिस्सा जल गया। जाते समय आरोपी गल्ले से 17,000 रुपए और दो सोने की चेन भी ले गए। पुलिस ने इस मामले में प्रवीण (25) निवासी निवासी सुल्ताना का बास, पिलानी, सोनू (25) निवासी दुल्लोठ अहिर महेंद्रगढ़ सदर, हरियाणा और धर्मेंद्र कुमार (29) निवासी झांझा, बुहाना, झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। पुलिस टी में इस कार्रवाई में थानाधिकारी चंद्रभान, उपनिरीक्षक धुड़सिंह और कांस्टेबल विजय कुमार, रमन कुमार, रामस्वरूप, सुरेंद्र पाल और अनूप कुमार शामिल थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर