Explore

Search

May 10, 2025 4:57 am


सड़क हादसों में दो की मौत : एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सामने वाहन ने मारी टक्कर, श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। जिले के स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मेन गेट के बाहर वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीछवाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। घटना शुक्रवार की है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी बजरंग सिंह (52) अपनी बाइक पर आ रहे थे। इस दौरान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के आगे एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उनके सिर पर गंभीर चोट आई। राहगीरों ने उन्हें तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बजरंग सिंह के बेटे ओमकार सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि अज्ञात वाहन की टक्कर से उनके पिता की मौत हो गई। बृजांगसर गांव निवासी ये परिवार इन दिनों तिलक नगर के द्वारकापुरी क्षेत्र में रहते हैं। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। उधर, नापासर थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। महावीर प्रसाद (32) मूंडसर गांव से सींथल जा रहा था। बाइक पर जा रहे महावीर के आगे अचानक पशु आ गया, जिससे वो असंतुलित होकर गिर गया। उसे भी घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर