Explore

Search

April 18, 2025 2:37 am


हाइड्रो ट्रक से टकराकर बोलेरो कैंपर पलटी, 2 जने घायल : बाड़मेर हॉस्पिटल में करवाए भर्ती, नेशनल हाईवे 68 पर हुआ हादसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर नेशनल हाईवे 68 पर हाइड्रा ट्रक व बोलेरो कैंपर के बीच भिड़त हो गई। इसके बाद कैंपर गाड़ी पलट गई। उसमें सवार दो जने घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके ओएस मोटर्स के पास की है। घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो कैंपर गाड़ी को क्रेन की मदद से सीधी गई। वहीं हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को बोलेरो कैंपर गाड़ी नेशनल हाईवे पर बाड़मेर शहर के चौहटन सर्किल की तरफ से आ रही थी। इस दौरान ओवरटेक करने के दौरान कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइड्रा से भिड़ कर पलट गई। वहीं ट्रक के आगे आ गई। ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ से ब्रेक लगाकर रोकने से कैंपर में सवार दो जनों की जान बच गई। कैंपर पलटने से दो जने घायल हो गए। आसपास के लोगों की भीड़ हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। कैंपर गाड़ी में से घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद और क्रेन को बुलवाकर हाईवे से कैंपर गाड़ी को हटाया।

ड्राइवर मनोहर का कहना है कि बोलेरो कैंपर अचानक मेरे ट्रक के आगे आ गया। मैंने हेड ब्रेक लगाकर गाडी को रोक दिया। अन्यथा गाडी से टकराने पर कैंपर सवार लोगों की जान भी जा सकती थी। नॉर्मल चोट लगी है। समय पर ब्रेक लग गए इससे कैंपर के ऊपर गाड़ी नहीं चढ़ी। बड़ा हादसा टल गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर