पाली। जिले में सोनपुरा नदी में अवैध बजरी खनन जोरों पर है। बजरी माफिया रात में नदी को छलनी कर रहे हैं। 6-7 फीट तक गहरे गड्ढे खोदे जा चुके हैं। रविवार को ग्रामीणों को नदी में एक महिला का मुंह और बाल वाला कंकाल मिला। यह देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर मंत्री जोराराम कुमावत के कार्यालय पहुंचे। मंत्री के बाहर होने पर उन्होंने एडवोकेट दिनेश कुमावत को अवैध खनन की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि रातभर बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली से तेज गति में बजरी ढो रहे हैं।
शोर के कारण रात में सोना मुश्किल हो गया है। तेज रफ्तार वाहनों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नदी में गहरे गड्ढे होने से बारिश के दिनों में इनमें पानी भर सकता है। इससे किसी के डूबने का खतरा रहेगा। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने और माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की। एडवोकेट कुमावत ने सीओ जितेंद्र सिंह से बात कर कार्रवाई की मांग की।