Explore

Search

May 9, 2025 7:16 pm


हत्या के विरोध में धरना दिया, खुद हत्यारा निकला : अवैध संबंधों का पता चलने पर महिला के सिर पर चोट मारकर किया था मर्डर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक युवक ने पहले महिला की हत्या की और इसके बाद हत्या के विरोध में खुद ही पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी के आगे धरने पर बैठ गया। पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए युवक को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया सिर पर भारी चीज से वार करके पहले हत्या की और बाद में शव को जलाने का भरसक प्रयास किया। मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 7 मार्च को मांगीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी का शव घर में अध जला मिला है। उसकी पत्नी मनीषा का शव देखकर पुलिस को शक हो गया था कि किसी ने हत्या की है। घटना स्थल पर एक दरवाजा खुला था, वहीं से पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के आस-पास व बीकानेर से आने जाने के रास्ते पर करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तथा घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। घटना स्थल के आस-पास डोर-टू-डोर सर्वे कर करीब 300 लोगों से पूछताछ की व पुलिस टीमों द्वारा महिला के शव मिलने वाले घटनास्थल के पास लगातार सात दिनों तक दिन रात उस रूट से आने जाने वाले करीब 500 लोगों से जानकारी जुटाई। बीकानेर शहर में रहने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। कड़ी से कड़ी जोड़कर जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपी को चिह्नित कर आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी गोपाल कुम्हार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके मृतका की जेठानी व चचेरी बहिन सुमन के साथ पिछले करीब एक साल से अवैध संबंध थे। इसका पता को कुछ समय पहले मृतका को लगा। उसने विरोध किया। आरोपी गोपाल कुम्हार व उसकी प्रेमिका सुमन ने मृतका की हत्या करने का प्लान किया। इसके लिए दोनों ने कई वेब सीरीज व क्राइम एपिसोड देखे। आरोपी गोपाल कुम्हार को उसकी प्रेमिका ने मृतका के घर की सारी जानकारियां उपलब्ध करवाई। मृतका कब कब घर अकेली रहती है। हत्या करने से दो दिन पूर्व भी आरोपी ने घटनास्थल पर आकर अपनी प्रेमिका के साथ मृतका के घर की रेकी की। सात मार्च को आरोपी ने मृतका के घर जाकर उसको विश्वास में लिया। कॉलोनी में कोई काम से आने का बताकर मृतका के घर पर बैठकर चाय पी। मृतका के घरेलू कार्य के दौरान धोखे से उसके सिर पर किसी भारी हथियार से वार कर गंभीर चोटें मारी। इतना जोर से मारा कि उसकी मौत हो गई। मृतका की लाश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दी। साक्ष्य नष्ट करने के भरसक प्रयास किये। घटना के अगले दिन भी आरोपी मृतका की हत्या को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना में शामिल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में गोपाल कुम्हार पुत्र आसुराम कुम्हार उम्र 41 साल निवासी वॉर्ड नम्बर 20 नयाबास गोशाला के पास बीदासर चूरू को गिरफ्तार किया है। जबकि सुमन पत्नी मुनीराम जाति जाट निवासी झाड़ेली हाल जेबी कोलोनी बीकानेर को निरुद्ध किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर