Explore

Search

July 7, 2025 4:41 pm


टायर फटने से बेकाबू रोडवेज बस ई-रिक्शा से टकराई : अनूपगढ़ में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)। टायर फटने से बेकाबू हुई रोडवेज बस और ई-रिक्शा की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मामला श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ का है। अनूपगढ़ एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया-हादसे में ई-रिक्शा ड्राइवर छिन्द्र सिंह (45) पुत्र किशन सिंह और उसके बेटे जसप्रीत सिंह (18) और मनवीत सिंह (10) पुत्र अंग्रेज सिंह की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया-नेशनल हाईवे-911 पर गांव 23 ए मोड में सोमवार दोपहर 1 बजे यह हादसा हुआ। इस दौरान रोडवेज बस और ई-रिक्शा की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने छिन्द्र सिंह और जसप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य 3 घायलों को गंभीर हालत में सूरतगढ़ रेफर कर दिया। इस दौरान मनवीत सिंह (10) की रास्ते में मौत हो गई। एक का इलाज अनूपगढ़ में चल रहा है।

पुलिस ने बताया-हादसे में अंग्रेज सिंह (35), निवासी 4 के को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अंग्रेज सिंह के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं। वहीं जसपाल कौर (40) निवासी 4 के बी के सिर में चोट आई है। वहीं कृष्णा (16) पुत्री सोहनलाल निवासी 17 ए बी घायल हो गईं। जिसका अनूपगढ़ में इलाज चल रहा है। कृष्णा 10वीं का पेपर देकर अनूपगढ़ लौट रही थी। मौके पर मौजूद राकेश कुमार ने बताया-घड़साना से अनूपगढ़ की ओर रोडवेज की बस आ रही थी। गांव 23 के मोड़ पर बस का ड्राइवर साइड का आगे वाला टायर फट गया। इसकी वजह से बस बेकाबू होकर ई-रिक्शा से टकरा गई। मृतक छिन्द्र सिंह के पिता किशन सिंह ने बताया-उनका बेटा ई-रिक्शा चलाता था। पोता जसप्रीत 12वीं पढ़ाई करता है। छिन्द्र सिंह की 2 बेटी ममता (19) और नीतू (6) हैं। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया- तीनों मृतक गांव 4 के, के निवासी थे। मृतक छिन्द्र सिंह के पिता किशन सिंह ने रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर