राजगढ़ (अलवर)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए एक हादसे में दिल्ली पुलिस के ASI कालूराम मीणा (55) और उनकी पत्नी धापू देवी (50) की मौत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर उनकी स्कोर्पियो पंक्चर हो गई थी। जिसका टायर बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसा सोमवार सुबह 7 बजे अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 135 पर हुआ।
रैणी थाने के ASI मनोज कुमार ने बताया- रामनगर, कोटखावदा (जयपुर) निवासी कालूराम मीणा और उनकी पत्नी धापू देवी के साथ जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में अलवर के पास रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनकी स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर हो गया था। इस पर ASI ने गाड़ी को हाईवे के किनारे खड़ा कर टायर बदलना शुरू किया, जबकि उनकी पत्नी कार के अंदर ही बैठी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई एक टाटा हैरियर कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ASI कालूराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत रैणी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने ASI को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को अलवर के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को रैणी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके।