धौलपुर। पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जमालपुर निवासी मनीष कुमार (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है। थाना कौलारी पुलिस के अनुसार, 7 मार्च को निरोतीलाल की होंडा लिवो बाइक उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आईजी भरतपुर रेंज और एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 17 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने धौलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 6 बाइक चोरी करने की बात कबूली है। कौलारी थाने के थानाधिकारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एएसपी मनोज शर्मा और वृत्ताधिकारी अनूप सिंह का भी सहयोग रहा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की बाइक की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Understanding Trading Laws in India: A Complete Guide
April 22, 2025
7:05 pm
पूर्व सांसद मेघवाल ने पेयजल आपूर्ति का लिया जायजा
April 22, 2025
5:57 pm
शातिर बाइक चोर आरोपी गिरफ्तार : घर के बाहर से ले गए था आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान