कोटा। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। अब गुमानपुरा थाना क्षेत्र इलाके से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बेख़ौफ़ बदमाश दिन दहाड़े फायनेंस कम्पनी के ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक को चोरी करके ले गए। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें दो बदमाश बाइक चोरी कर ले जाते हुए नजर आए है। फायनेंसकर्मी ने इसकी शिकायत थाने में दी है।
फाइनेंसकर्मी ने सांवरिया ने बताया कि वो शॉपिंग सेंटर, फर्नीचर मार्केट स्थित एक फायनेंस कम्पनी में जॉब करता हूं। सोमवार दोपहर साढ़े 4 बजे करीब कलेक्शन से लौटा था। बाइक को ऑफिस के बाहर पार्क किया और थर्ड फ्लोर पर स्थित में गया। शाम 7 बजे करीब घर जाने के लिए निकला तो बाइक नहीं मिली। उधर उधर तलाश किया। फिर बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। जिसमें दो बदमाश शाम 6 बजे करीब बाइक चोरी कर ले जाते नजर आए। दोनों बदमाश पैदल ही आए थे। एक ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। एक बदमाश बाइक पर आकर बैठा। उसने लॉक तोडा फिर मोबाइल पर बात करने का नाटक किया। चंद मिनट में दोनों बदमाश बाइक को चोरी कर ले गए। बाइक 2017 मॉडल की थी। चोरी की शिकायत गुमानपुरा थाने में दी है।