चित्तौड़गढ़। जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए 5 किलो 147 ग्राम अफीम जब्त की है। साथ ही, एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। आरोपी को तीन दिन की रिमांड में लिया गया है। फिलहाल इतनी मात्रा में अफीम कहां सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच भदेसर थानाधिकारी द्वारा की जाएगी।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि थानाधिकारी गोकुल डांगी सहित जाब्ता चिकारड़ा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान निकुंभ की तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के नाकाबंदी देख युवक वापस मुड़कर जाने लगा। उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सांचौर, जालौर निवासी दिनेश (29) पुत्र पूनमाराम विश्नोई बताया। उसने एक पिट्ठू बैग ले रखा था।
तलाशी लेने पर उसमें 5 किलो 147 ग्राम अफीम निकली। पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई जबाव नहीं दिया। आरोपी के पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो सूरत में कपड़ों की टेंपो में ले जाकर सप्लाई करने का काम करता है। आगे की जांच भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीना द्वारा की जाएगी। फिलहाल आरोपी को तीन दिन की रिमांड में लिया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई कालुसिंह, कांस्टेबल विजेश, महेंद्र कुमार, कालूराम, मनोज कुमार, ड्राइवर नारायण लाल शामिल थे।