Explore

Search

July 4, 2025 11:53 pm


खनन माफिया समेत 193 अपराधी पकड़े : दो दिन में 295 जगह दबिश, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। पुलिस ने जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की 63 पुलिस टीमों ने 295 स्थानों पर छापेमारी कर 193 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के अनुसार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। सभी सर्किल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में पत्थर माफिया, बजरी माफिया, शराब तस्कर, वारंटी और आदतन अपराधी शामिल हैं।

अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध शराब, पत्थर और बजरी जब्त की है। कुछ बदमाशों से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यह विशेष अभियान जारी रहेगा। सोमवार और मंगलवार को चले इस अभियान में मुखबिर नेटवर्क और साइबर तंत्र की मदद से अपराधियों को ट्रेस किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया। कई अपराधी भागने को मजबूर हुए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर