भीलवाड़ा। शहर के तिलकनगर में सफाई कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही कर रहा है। सेक्टर 8 में कार्य नहीं करने और सफाई व्यवस्था बिगड़ने की शिकायत को लेकर नगर निगम का घेराव किया गया। सेक्टर 8 में रहने वाले मनोज स्वर्णकार ने बताया- आज हमने सफाई कर्मचारी सतीश अटवाल के खिलाफ एक लिखित रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी जनस्वास्थ्य नगर निगम भीलवाड़ा शिवकुमार गारू को दी।
उन्हें बताया है कि कर्मचारी अपने कार्य व दायित्व के निर्वहन में लापरवाही कर रहा है। कर्मचारी अपने कार्य के समय पर सेक्टर 8 में निर्मित पार्क के काम की जगह रेस्ट करता है। समय पूरा होने के बाद वहां से रवाना हो जाता है। सफाई सही करने और व्यवस्था सुधारने की बोलने और शिकायत करने पर देख लेने की धमकी देता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी राजनीतिक दबाव के इस कर्मचारी को कॉलोनी से हटाया नहीं जा रहा। मंगलवार को इसी विषय को लेकर कॉलोनीवासी नगर निगम के महापौर राकेश पाठक से मिलने पहुंचे लेकिन वे उनके चेंबर में नहीं थे। मिलने और निगम के आयुक्त के भी नहीं होने के पर उनके चेंबर के बाहर ही कॉलोनी वासियों ने धरना प्रदर्शन किया और कर्मचारियों को हटाने व नया कर्मचारी लगाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।