Explore

Search

July 17, 2025 6:41 pm


लेपर्ड के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत : वन विभाग से की तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। जिले में चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से लगातार लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है। जिसके चलते किसानों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेपर्ड जंगल से निकलकर खेतों की ओर आ रहे हैं। जिसके चलते रात में खेतों पर जाना किसानों का मुश्किल हो गया है। अब भेडोला गांव में लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला है। यहां पर भेडोला के पास खेतों में किसानों ने लेपर्ड को जाते हुए अपने कैमरे में कैद किया है।

भेडोला के पूर्व सरपंच भरत सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है। जिसके चलते किसानों में दहशत है। कई दिनों से इस मामले को लेकर वन विभाग को शिकायत की जा रही थी। सही प्रमाण नहीं हो पाने के कारण वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। अब मंगलवार रात को कुछ किसानों ने खेतों की ओर लेपर्ड को जाते हुए अपने कैमरे में कैद किया है। जिसके बाद वन विभाग अब जाकर हरकत में आया है। वनपाल विजय सिंह ने बताया कि जंगल से निकलकर ले आबादी क्षेत्र की ओर आने की जानकारी मिली है। जिसे लेकर मौके पर टीम को रवाना कर इसकी ट्रैकिंग की जा रही है। कुछ दिन पहले चौथ का बरवाड़ा कस्बे के पास भी आ गया था। जिसके बाद रात्रि के समय रेलवे लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों में दहशत देखी गई थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर