चित्तौड़गढ़। जिले के कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप सैटेलाइट हॉस्पिटल परिसर की झाड़ियों में आग लग गई। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग जहां लगी उसके पास ही इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफॉर्मर डीपी थी। गनीमत रही कि आग वहां से पहुंचने से पहले ही बुझा दी गई। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ शहर के कई जगहों पर लगातार आग लग रही है। बुधवार दोपहर को कलेक्ट्रेट के पास स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल के परिसर में झाड़ियों में आग लग गई। आग पास में लगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफॉर्मर तक फैलने ही वाली थी कि आसपास के लोगों ने देख लिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड तुरंत हॉस्पिटल पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
हॉस्पिटल के बाहर कलेक्ट्री चौराहे के पास काफी मेडिकल शॉप है, जो रोज मेडिकल वेस्ट फेंकते है और तुरंत उसे जला देते है। मेडिकल वेस्ट को झाड़ियों में जलाया गया था। साथ ही पास में पड़ी हुई कपड़ों की गठरी ने भी आग पकड़ ली और आग फैलने लग गई। गनीमत रही कि आग डीपी तक नहीं पहुंची। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।