Explore

Search

August 3, 2025 11:13 pm


दुकान से लैपटॉप और नकदी की चोरी : शादी की तैयारियों में व्यस्त था परिवार, चोरों ने सीढ़ी लगाकर की वारदात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में एक व्यापारी की दुकान से चोरों ने लैपटॉप, नकदी और लेडीज सूट चुरा लिए। मलकोकां के रणवीर जाट की कपड़े, परचून और मनियारी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। वारदात उस समय हुई जब परिवार खेत में बनी ढाणी में शादी समारोह की तैयारियों में व्यस्त था। सोमवार रात करीब 9 बजे रणवीर दुकान बंद करके ढाणी चले गए थे। रात 11 बजे जब वह वापस आए और दुकान का शटर खोलने लगे, तो अंदर से किसी के भागने की आवाज आई। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था।

चोरी का पता चलने पर जांच में सामने आया कि चोर मस्जिद की दीवार से लकड़ी की सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे थे। परचून की दुकान से एचपी कंपनी का लैपटॉप और चार्जर, गल्ले से 1500 रुपए और करीब 1000 रुपए के सिक्के चोरी हुए। कपड़े की दुकान से 5-6 लेडीज सूट भी गायब थे। रणवीर की बेटियों और भाई की बेटियों की शादी 21 मार्च को होनी है। सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसआई जसकरण सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर