बाड़मेर। जिले की सेड़वा पुलिस ने लाखों के जेवर और कैश चोरी का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2.63 लाख रुपए और 4 तोला सोने के आभूषण बरामद किए है। वहीं पुलिस आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार कुंहारों की बेरी गंगासरा ने पुलिस थाना सेड़वा में 22 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दी थी। जिसमे बताया कि 21 फरवरी की रात में करीब 2 बजे के आसपास घर में बने कमरे में पेटी (लोहे का बॉक्स) में रखे रुपए व 4 तोला सोने का तिमणिया चोरी कर ले गए। सुबह जब नींद से जगे और देखा तो कमरे में से पेटी गायब थी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। वहीं घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया- चोरी स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। पदचिन्हों के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की। थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर जानकारी जुटाई गई। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी का पता लगाया गया। आरोपी नरसीराम उर्फ नरेश कुमार पुत्र हरजीराम निवासी गंगासरा और जगदीश पुत्र खेताराम निवासी गंगासरा सेड़वा को डिटेन किया। पूछताछ करने के साथ उसकी निशानदेही से चुराया गया माल 4 तोला सोने का तिमणिया और 2 लाख 63 हजार 820 रुपए बरामद किए। खुलासा करने में एएसआई बींजराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आसुराम, कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार, भोजाराम, मोहनलाल, मनोहरसिंह, जगदीश, जुंजाराम और नरपत कुमार शामिल रहे।