सवाई माधोपुर। जिले के खण्डार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दुखद हादसा सामने आया। यहां एक बाइक बेकाबू होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार विनय मित्तल (37) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी केशव नगर एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वह सुबह अपने साथी आशीष जैन के साथ कंपनी के काम से खण्डार जा रहा था। इसी दौरान खंडेवरा मोड़ पर बाइक के सामने एक जंगली सूअर आ गया। जिससे बाइक बेकाबू हो गई। बाइक बेकाबू होने दोनों बाइक सवार दूर जा कर गिरे। जिससे बाइक सवार विनय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी आशीष जैन गंभीर घायल हो गया। आशीष के पैर में चोट आई है। जिसका फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
सूचना मिलने के बाद खण्डार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां से शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार विनय की 10 साल पहले शादी हुई थी और उसके 2 बच्चे हैं। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।