सिरोही। पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। डीएसटी टीम और पिंडवाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारतीय डाक के नाम की फर्जी वैन से 929.580 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने नेशनल हाईवे 27 पर हर्षिता होटल के सामने एक संदिग्ध वाहन को रोका। जांच में पता चला कि भारतीय पोस्ट की पिकअप वैन में बोरियों में डोडा पोस्त भरा हुआ था।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बाड़मेर के गोवर्धन राम (20), दिनेश (25), विनोद (19) और देवाराम (20) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने भारतीय पोस्ट की दोनों पिकअप वैन और एक कार को भी जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत, डीएसटी टीम प्रभारी उप निरीक्षक अमराराम और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तस्करों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों पर पुलिस की कड़ी नजर है।