अजमेर। जिले में 12 साल के नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में बच्चे की मां ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार वैशाली नगर निवासी पीड़ित महिला ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसके 12 साल का पुत्र है। जिसे वह बस स्टैंड पर लेकर पहुंची और बस में बिठाया था। बाद में वहां से चले गए।
मां ने पुलिस को बताया कि बेटा बस से वापस उतरकर कहीं चला गया और वापस नहीं मिला है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाना शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई भीम सिंह की ओर से की जा रही है।