झालावाड़। जिले के मदारी का तालाब इलाके में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक नशे का आदी था। वह 11 मार्च को घर से निकला था। उसके बाद से लापता था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान रामगंज मंडी निवासी विक्की यादव (27) के रूप में हुई है। विक्की 11 मार्च को घर से दही लेने के लिए निकला था। उसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने 18 मार्च को रामगंजमंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मृतक के छोटे भाई पंकज ने बताया कि विक्की नशे का आदी था। वह उसकी तलाश में झालावाड़ पहुंचा, जहां मदारी का तालाब इलाके में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को झालावाड़ मॉर्च्युरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।