बूंदी। प्रशासन ने बूंदी के रामगंज बालाजी इलाके में अवैध रूप से बने होटल को हटाने की बुधवार को कार्रवाई शुरू की। इस होटल में कुछ दिन पहले खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई थी। नेशनल हाईवे 52 पर स्थित होटल वेलकम का अवैध निर्माण तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल हाईवे की सीमा में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है। प्रशासन सुबह से ही कार्रवाई की तैयारी में था। दोपहर बाद अधिकारियों की देखरेख में बुलडोजर चलाया गया। जांच में सामने आया था कि होटल संचालक ने राजस्व और हाईवे की भूमि पर अवैध निर्माण कर रखा था। अगले चरण में राजस्व विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
होटल वेलकम में कुछ दिन पहले कोटा निवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। खाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों में होटल में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर आक्रोश बढ़ गया था। लोगों ने होटल सहित अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। ग्रामीण लंबे समय से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। होटल संचालक सहित अन्य आरोपी जेल में हैं।