Explore

Search

April 22, 2025 6:13 pm


बीएड कॉलेज की लेक्चरर रिश्वत लेते गिरफ्तार : एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, स्टूडेंट की अटेंडेंस पूरी करने की एवज में मांगी थी घूस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले के एक निजी बीएड कॉलेज की लेक्चरर को ACB टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी लेक्चरर ने एक स्टूडेंट की उपस्थिति पूरी करने और इंटर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। डीआईजी (एसीबी) हरेंद्र कुमार महावर ने बताया- जोधपुर के एक निजी बीएड कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी 15 हजार रुपए की शिकायत की थी। छात्रा ने बताया था कि लेक्चरर उससे कॉलेज में उपस्थिति पूरी करने और इंटर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रही है।

शिकायत का सत्यापन कराने के लिए ट्रेप प्लान किया। ACB के एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ की अगुवाई में इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी, एसआई किशन सिंह चारण सहित अन्य टीम ने जाल बिछाया। टीम आज दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास जैसे ही छात्रा ने लेक्चरर को 15 हजार दिए। ACB टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB टीम छात्रा से संबंधित रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। लेक्चरर से पूछताछ कर मामले में किसी अन्य की भूमिका को लेकर भी छानबीन कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर