Explore

Search

July 6, 2025 4:57 pm


गहनों के चोर को एमपी से पकड़ लाई पुलिस : चोरी किए सोने-चांदी के गहनों के साथ 10 दिनों में किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। पुलिस थाना कोतवाली ने 10 दिन पहले हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को मध्यप्रदेश से पकड़कर लाने में सफलता हासिल की है। आरोपी गबर केवट (25) निवासी मध्यप्रदेश ने तोताराम की ढाणी, सीएडी कॉलोनी स्थित एक घर से सोने-चांदी के गहने समेत 20 हजार रुपए चुराए थे। शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया- चोरी के मामले में आरोपी को एमपी से पकड़कर लाए है। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि 9 मार्च 2025 को गोमसिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर बताया कि- मैं मेरे परिवार सहित तोताराम की ढाणी सीआईडी कॉलोनी के पीछे रहता हूं। 8 मार्च को देर रात में हम अपने परिवार सहित खाना खाकर सो गए थे। सुबह करीब 4 बजे उठा तब देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त व मेरा मोबाइल भी गायब था। घर की पड़ताल की तो जानकारी में आया कि कोई चोर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर, 20 हजार रुपए व एक मोबाइल चोरी करके ले गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।

चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान व भीमराव सिंह प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। टीम द्वारा चोरों की सरगर्मी से तलाश कर मुखबिरों व तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा किया। पुलिस टीम ने हजारों किलोमीटर पीछा कर आरोपी गबर केवट पुत्र मुन्नालाल निवासी, जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश को पकड़ा। पूछताछ में उसके कब्जे से चोरी किया गया माल पकड़ा और जैसलमेर लाया गया। मामले में जांच जारी है। चोर को मध्यप्रदेश से पकड़कर लाने में थाना प्रभारी कोतवाली प्रेमदान, एएसआई श्रवण कुमार, डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह, कॉन्स्टेबल कैलाश, राकेश कुमार, सरूपाराम व हजारसिंह शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर