अलवर। जिले में ट्रक ने पिता-पुत्र को कुचल दिया। हादसे में परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता घायल हो गए। हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के अलाहपुर मोड पर बुधवार रात का है। ग्रामीण अरसीद ने बताया- सावड़ी का बास के रहने वाले प्रदीप सिंह (17) की मौत हुई है। उनके पिता नरेंद्र सिंह घायल है। उनका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रदीप अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।
युवक लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रहा था। बाइक पर उसके साथ पिता भी थे। आलापुर मोड के पास तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी थी। नरेंद्र सिंह अकबरपुर में दर्जी का काम करते हैं। उनका बेटा ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में पढ़ता था। पढ़ाई में बहुत अच्छा था। 12वीं क्लास में भी अच्छे नंबर आए थे। जिसे सरकार की तरफ से लेपटॉप और नकद राशि इनाम में मिली थी।