धौलपुर। पुलिस ने बसेड़ी कस्बे में व्यापारी से रंगदारी मांगने और उनके बेटे पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर कॉन्स्टेबल प्रभाकर और दशरथ ने आरोपी को पकड़ा। घटना 28 फरवरी को शाम 4 बजे की है। आरोपी बादल सिंह ने व्यापारी से 5 लाख रुपए की मांग की। व्यापारी के मना करने पर आरोपियों ने उनके बेटे गौरव पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी दाईं जांघ में गोली लगी।
15 मार्च को दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी बादल सिंह व्यापारी की दुकान पर पहुंचा। उसने व्यापारी को फोन पर अन्य आरोपी से बात करवाई। फोन पर धमकी दी गई कि शाम तक 5 लाख रुपए नहीं मिले तो गोली मार देंगे। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी बादल सिंह को गिरफ्तार किया है। वह हरजूपुरा, थाना बसेड़ी का रहने वाला है। इस मामले में दो नाबालिग अपराधियों को भी पकड़ा गया है। एक नाबालिग को पहले ही न्यायालय में पेश कर संप्रेषण गृह भेजा जा चुका है, जबकि दूसरे को 19 मार्च को न्यायालय में पेश कर संप्रेषण गृह भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 109, 111(2)(बी), 3(5), 308(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 9/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।