उदयपुर। पुलिस ने आपसी रंजिश में की गई हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को रायता की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है। घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे। आरोपियों ने हथियार कहां छुपाए है। इस बारे में जांच की जा रही है। आरोपियों को नाई थाना पुलिस ने पकड़ा है। थानाधिकारी लीलाराम ने बताया- मुख्य आरोपी प्यारेलाल पुत्र हुडाराम, सुनील पुत्र मोहन, सोहन पुत्र खातु और प्रभुलाल पुत्र अमरा निवासी खेरिया फला अलसीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में 14 मार्च 2025 को सूचना मिली थी कि अलसीगढ़ गांव के खेरिया फला में बाबूलाल पुत्र मेघा निवासी खेरिया फला की हत्या हो गई। भंवरलाल पुत्र कोदरा निवासी खेरिया फला पर जानलेवा हमला कर उसे घायल किया गया। जिस पर मौके पर पहुंचे और मृतक बाबूलाल और गंभीर घायल को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। इस संबंध में प्रार्थी हरीश पुत्र मेघा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।