बूंदी। जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हिंडोली थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट का डंपर बजरी समेत जब्त किया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि हिंडोली थाना पुलिस की टीम ने रात में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस ने डंपर को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। अवैध बजरी के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित कर दिया गया है।
एसपी राजेंद्र मीणा ने सभी थानाधिकारियों को अवैध बजरी परिवहन रोकने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। वृत्ताधिकारी अजीत मेघवंशी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सहदेव सिंह की टीम ने यह सफलता हासिल की। कार्रवाई में थानाधिकारी सहदेव सिंह के साथ कॉन्स्टेबल भगवान सहाय और कॉन्स्टेबल रमेश कुमार शामिल थे।