हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने रोडवेज बस से 10 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस को बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में दो संदिग्ध बैग होने की सूचना मिली थी। एसआई सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस नंबर आरजे 07 पीए 5897 में चालक धर्मपाल नाथ और परिचालक संजय कुमार मौजूद थे। पुलिस ने जब दोनों बैग की तलाशी ली तो उनमें अवैध डोडा पोस्त मिला।
पुलिस ने दोनों बैग को अपने कब्जे में ले लिया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच टाउन थानाधिकारी सुभाषचंद्र कच्छावा को सौंपी गई है। टाउन पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं। ये टीमें आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं।