डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के नयागांव में एक युवक ने घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। युवक के पिता गांव में ही काम से गए थे। मां बकरियां लेकर लौटी तो बेटे को फंदे पर देखकर चौंक गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोवड़ा थाना अधिकारी तेजकरण ने बताया कि जितेश परमार निवासी नयागांव दोवड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को शाम के समय वह घर से कुछ दूर ही गांव में गया था। पत्नी भी बकरियां लेने गई थी। कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसके चिल्लाने पर आस पास के लोग दौड़कर आए। घर के पीछे की ओर जाली तोड़कर पड़ोसी युवक अंदर घुसे। बेटा रोहित परमार (21) साड़ी और रस्सी से फंदे से लटका हुआ था।
थाना अधिकारी तेजकरण ने बताया कि घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। रोहित ने दसवीं तक पढ़ाई की थी। 7 साल पहले वह पढ़ाई छोड़ चुका था। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।