कोटा। शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी बिल्डिंग के पास पेट्रोल पंप पर पैसों के विवाद को लेकर 15 से 16 बदमाशों ने पेट्रोलपंप कर्मचारियों के साथ सरियों डंडों से जमकर की मारपीट। एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी का बदमाशों ने लोहे के सरिए से सिर में वार कर सिर फाड़ दिया। वहीं दूसरे कर्मचारी का पैर तोड़ दिया। आरोप है कि महिला कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई। घायल कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गय। 500 मीटर की दूरी पर महावीर नगर पुलिस थाना है घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। मारपीट की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने मारपीट के सीसीटीवी देने से किया इनकार का दिया। पेट्रोल पंप कर्मचारी संजय कुमार भूषण ने बताया कि 2 युवक एक बाइक लेकर आए और उन्होंने बोला कि 99 रुपए का पेट्रोल डाल दो और बाद में बोले कि एक रुपए खुले दो। हमने 10 का नोट उन्हें वापस दे दिया उसके बावजूद भी उन दोनों ने गाली गलौज की बदसलूकी की। धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे बीच में आए मैनेजर के साथ भी मारपीट की। बाद में उन बदमाशों ने किसी को फोन किया। ओर भी कुछ लोगों को बुलाया था।
फोर व्हीलर गाड़ी में कुछ लोग आए जिनके पास हथियार थे। उन बदमाशों ने आने के बाद पेट्रोल पंप पर जो सामने नजर आ रहा उसी को मारने लगे लगभग 15 से 16 बदमाश थे जिन्होंने पेट्रोल पंप पर मारपीट की उन लोगों के पास हथियार, लोहे की रोड, डंडे थे। हमारे एक पंप कर्मी ललितेश (30) का सिर फाड़ दिया। दूसरे शंभु सिंह का पैर तोड़ दिया। महिला के साथ भी मारपीट की उन सभी बदमाशों ने महावीर नगर पुलिस थाना पेट्रोल पंप से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है उसके बावजूद भी पुलिसकर्मी लगभग आधे घंटे बाद पेट्रोल पंप पर आए। घायल शंभू सिंह ने बताया कि 1रुपये के चक्कर में उन बदमाशों ने 15 लोगों को बुलाया और पेट्रोल कर्मचारियों के साथ में मारपीट की हमारे मैनेजर के साथ मारपीट की जो बीच बचाव करने आता उसके साथ मारपीट करने लगे थे।