चूरू। जिले में जयपुर रोड आरओबी पर शनिवार सुबह एक दंपती बाइक से गिरकर घायल हो गए। फतेहपुर निवासी कैलाश (52) और उनकी पत्नी संतोष (47) भांजे की शादी में शामिल होकर लक्ष्मणगढ़ से चूरू आ रहे थे। जयपुर रोड आरओबी पर बने ब्रेकर पर उनकी बाइक बेकाबू हो गई। हादसे में दोनों सड़क पर गिर गए। घायलों को तुरंत गर्वमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
कैलाश ने बताया कि वे 21 मार्च को लक्ष्मणगढ़ में भांजे की शादी में गए थे। 22 मार्च की सुबह वे चूरू लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर रोड पुलिया पर यह हादसा हुआ। संतोष के सिर में गंभीर चोट आई है। कैलाश के हाथ में मामूली चोट लगी है। अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है। कैलाश का ससुराल चूरू में है।