भरतपुर। हैदराबाद से ATM काटकर उसमें रखे 45 लाख रुपए लूटने वाले दो आरोपियों को डीग जिले पहाड़ी थाना इलाके से पकड़ा गया है। हैदराबाद पुलिस की 10 सदस्यीय टीम पहाड़ी पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हैदराबाद पुलिस ने बताया कि 5 लोगों ने मुंह पर नकाब पहनकर ATM में लूट की थी। हैदराबाद से आये CI रघुवेंद्र रेड्डी ने बताया- सामदीका गांव में दबिश देकर दो आरोपियों को डिटेन किया गया है। कुछ दिनों पहले पांच लोगों ने हैदराबाद में एक ATM काटकर उसमे रखे 45 लाख रुपए लूटे थे। घटना के दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। आरोपियों के पास एक गाड़ी भी थी। जांच की गई तो, पता लगा कि उन बदमाशों में कुछ आरोपी पहाड़ी इलाके के सामदीका गांव गांव के रहने वाले हैं। जिनकी तलाश में हैदराबाद से पुलिस की टीम पहाड़ी पहुंची है। हैदराबाद से पुलिस की टीम बुधवार को आई थी। जिसके बाद लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। आज(शनिवार) सामदीका गांव के निवासी राहुल और मुस्तकीम को डिटेन किया गया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों को हैदराबाद ले जाया जा रहा है, जहां पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़

हैदराबाद पुलिस ने लूट के 2-आरोपियों को डीग से पकड़ा : एटीएम मशीन काटकर 45 लाख लूटे थे, 4 दिन से थी तलाश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान